(कुशीनगर) कमिश्नर व डीआईजी ने संयुक्त रूप से कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व वार्ड का किया शुभारंभ
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
---- मातृत्व एवं शिशु सेवाओ को और सशक्त बनाने का है उद्देश्य।कुशीनगर, 27 सितंबर (आरएनएस)। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा व पुलिस उपमहानिरीक्षक एस चन्नप्पा द्वारा जनपद के कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एच डी एफ सी सीएसआर पहल परिवर्तनÓ के अंतर्गत मातृत्व वार्ड के नवीनीकरण और आधुनिक उपकरण आपूर्ति कार्य के सफलता पूर्वक पूर्ण होने के बाद चिकित्सा कक्ष का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस दौरान परियोजना के उद्देश्य के बारे में मंडलायुक्त को विस्तारपूर्वक बताते हुए सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्साधिकारी ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाना तथा स्थानीय मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह पहल स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा प्रदान करेगी। महिला चिकित्साधिकारी डॉ अनामिका ने बताया कि यह पहल स्थानीय क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत अस्पताल में कराये गये कार्यों में दीवार पेंटिंग, टाइल्स, पैनलिंग, विद्युत व्यवस्था सहित व्यापक नवीनीकरण शामिल है। इसके अतिरिक्त डिलीवरी टेबल, सीटीजी मशीन, मल्टीपारा मॉनिटर, रेडिएंट बेबी वॉर्मर, फोटोटेरेपी मशीन, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और वॉटर कूलर जैसे आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराये गये है। यह कार्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एचडीएफसी सीएसआर पहल परिवर्तनÓ के अंतर्गत किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, उपजिलाधिकारी संतराज सिंह बघेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, डॉ शौनक श्रीवास्तव, डॉ गौतम गौरव, डॉ जलज गुप्ता, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ निधिप्रदा मल्ल, डॉ पल्लवी मिश्रा, एसटीएलएस आशुतोष कुमार मिश्र, चीफ फार्मासिस्ट संजय राय, वशीर अहमद,अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...