(कुशीनगर) करवा चौथ को लेकर बाजार मे जुटी भीड, कारोबारियों का खिल उठे चेहरे

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। करवा चौथ व्रत को लेकर मंगलवार को महिलाएं काफी उत्साहित दिखी। शहर से लेकर गांव तक की महिलाए व्रत की तैयारी में लगी रही। देर शाम तक बाजार गुलजार रहा। व्रत से जुड़े सामान की दुकानों पर खूब भीड़ रही। चूड़ी, साड़ी, लहंगा, श्रृंगार के सामान, मिट्टी के बर्तन एवं चलनी की महिलाओं ने खरीदारी की। सुहाग की रक्षा के लिए बुधवार को महिलाएं व्रत रखेंगी। रात में चांद को अ?घ्र्य देकर व्रत पूरा करेंगी।करवा चौथ का पर्व एक नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा। इस त्योहार पर महिलाएं निर्जल व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। महिलाओं के प्रिय त्योहार को लेकर नगर के बाजार सज गए हैं। पडरौना नगर धर्मशाला रोड, मेन बाजार, तिलक चौक, कसया के गोला बाजार, तमकुहीरोड के साहिबगंज गोला बाजार, तमकुहीराज दुदही, हाटा, रामकोला, खड्डा, नेबुआ सहित क्षेत्र के तमाम चौक-चौराहों पर करवा चौथ की खरीदारी को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ जुटी रही। महिलाएं मिट्टी के करवे, करवा चौथ के कैलेंडर, चूडिय़ां, श्रृंगार सामग्री, व्रत सामग्री की जमकर खरीदारी कर रही है।इनसेट -- क्या कही महिलाएं-- नगर के कोमल चौबे, रागिनी देवी, प्रियंका पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी। उनका कहना है कि व्रत की तैयारी पूरी कर ली है। सभी जरूरी सामान खरीद लिए गए हैं। तमकुहीरोड की गायत्री दस वर्षों से हर साल व्रत रखती हैं, वे काफी उत्साहित दिखीं। हाटा की सुमन 15 वर्षों से व्रत रखती हैं। कहती हैं कि पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला यह व्रत हर सुहागिन के लिए खास होता है। हाटा की प्रतीमा दूबे कहती हैं कि करवा चौथ में श्रृंगार का अपना महत्व होता है। इनसेट -- हर सामान की रही मांग-- कारोबारियों का कहना है कि महिलाएं ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री, पूजा कैलेंडर एवं पूजा सामग्री लेने आ रही हैं। खासकर पूजा के लिए करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती व पूजा से जुड़ीं अन्य सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। इसके अलावा महिलाएं कथा की किताब भी खरीद रही हैं और शृंगार की वस्तुओं में कांच की लाल चूडिय़ां, बिछिया, पायल, लॉकेट एवं चूड़ा सहित विभिन्न प्रकार की करवे की थाली खरीदने में लगी हैं। इस बार चांदी से बने करवे भी बाजार में उपलब्ध हैं और महिलाएं उन्हें खरीदने में रुचि ले रही है। खरीदारी करने आईं आशा ने बताया कि वह प्रतिवर्ष मिट्टी के दीये, अगरबत्ती, इत्यादि सामान स्टॉल से ही खरीदती हैं। उनका मानना है कि बड़ी दुकानों से हर कोई खरीदारी करता है। हमें लघु उद्योगों का भी समर्थन करना चाहिए।इनसेट -- लोकप्रिय हो रहा है यह त्योहार-- करवा चौथ की लोकप्रियता दिनों-दिनो बढ़ रही है। पहले उत्तर भारतीय ही इसे मनाते थे। अब तो पुरबिये और दक्षिण भारतीय भी इस त्योहार को मनाने लगे हैं। यह त्यौहार सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत रख अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और रात्रि में चंद्रमा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर अपना व्रत तोडती हैं। दिन में महिलाएं करवा देवी की पूजा करती हैं और करवा माता की कथा कहकर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार को सुखी रहने की दुआ करती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment