(कुशीनगर) किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लेने की मांग

  • 23-Dec-24 12:00 AM

कुशीनगर, 23 दिसम्बर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कसया तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कसया एसडीएम परितोष मिश्रा को सौंपकर राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लेने और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने की मांग की।सोमवार को किसान सभा के प्रदेश पदाधिकारी अयोध्या लाल श्रीवास्तव, इन्द्रीश सिद्दकी, जिलाध्यक्ष मोहन गोंड़, जिलामंत्री शमसुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बताना है कि एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन न करते हुए किसानों के ऊपर नए नए नियम थोपती जा रही है। जो किसानों को बर्बादी पर लाने का तरीका है।मांग किया कि कृषि बाजार नीति वापस लिया जाए। किसान संगठनों से वार्ता किया जाय। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गिरफ्तार किसानों को जेल से रिहा किया जाए। दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर दमन नीति बंद किया जाए और 9 दिसंबर 2021 के पत्र में सहमति के अनुसार लंबित मुद्दों का समाधान करे। इस मौके पर किसान सभा शकील अंसारी, रामप्रसाद, कैलाश गिरी, फारूक अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment