(कुशीनगर) कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, विजयी पहलवान किए गए पुरस्कृत
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के कुशीनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 12, वीर अब्दुल हमीद नगर (भलुई) एवं सखवनिया खुर्द झुंगवा एकला घाट पर कुश्ती दंगल का दोनों स्थानों पर आयोजन हुआ। कुश्ती में दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि विधायक पी.एन पाठक ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुश्ती भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यह युवाओं में अनुशासन और शारीरिक सफलता को बढ़ावा देती है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेलों को नई पहचान और ऊर्जा मिलती है। कुश्ती में बाजी मारने वाले पहलवानों को आयोजन समिति ने पुरस्कृत किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद मधु बाला त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी, राज पाठक, सभासद सूर्यानाथ यादव, हारून अंसारी, रोहित निषाद, मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय, मिथिलेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमित मालवीय, डॉ प्रमोद मल्ल, शैलेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग और दर्शक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...