(कुशीनगर) क्रास कंट्री दौड़ में विजयी बालक व बालिकाओ को किया गया पुरस्कृत

  • 03-Oct-24 12:00 AM

कुशीनगर, 3 अक्टूबर (आरएनएस)। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल कार्यालय, स्पोट्र्स स्टेडियम में 05 किमी0 बालक व 03 किमी0 बालिका वर्ग क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 66 बालक व 30 बालिका कुल 96 बालक, बालिकाओ ने भाग लिया। प्रतिभागियों में विजयी बालक वर्ग में विनय शंकर सिंह प्रथम, चंदन यादव द्वितीय, अशरफ अली तृतीय, हरिओम चतुर्थ, असफाक अंसारी पंचम, मुकुंद यादव- षष्टम तथा बालिका वर्ग में कु0 सरिता निषाद- प्रथम, कु0 आँचल यादव द्वितीय, कु0 काजल तृतीय, कु0 अंजली चतुर्थ, कु0 लक्ष्मी यादव पंचम, कु0 शिवांगी षष्टम रहे। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार, डॉ. शंभू नाथ सिंह, राजेंद्र सिंह राजू, संदीप यादव, ममता भारती, दुर्गावती, धीरेन्द्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment