(कुशीनगर) खलिहान की भूमि पर दबंग ने किया कब्जा
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
---- लेखपाल और कानूनगो ने रुकवाया अवैध निर्माण, एसडीएम ने कही कार्यवाही की बात।कुशीनगर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के पडऱौना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकडिय़ार बरकंटी में एक दबंग व्यक्ति द्वारा खलिहान के भूमि में अवैध तरीके से दीवाल चलाकर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गांव के लोग लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के सह पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया हैं।बताते चलें कि ग्राम पंचायत पकडिय़ार बरकंटी में गाटा संख्या 1138 में 48 डिसमिल खलिहान की जमीन हैं। उसके पीछे सुशील सिंह नामक एक ग्रामीण ने लगभग 6 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री बैनामा करवाया हैं। जिस पर मकान निर्माण करवाया जा रहा हैं। किंतु उस जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं हैं और खलिहान की जमीन उसके ठीक सामने स्थित हैं। उक्त दबंग खलिहान की जमीन पर अपना अवैध कब्जा करने के लिऐ पक्की दिवाल चलवा रहा हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों ने तहसीलदार पडऱौना और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को शिकायत पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद तहसीलदार पडरौना ने लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे लेखपाल और कानूनगो ने अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। वहीं दुसरी तरफ गांव के मंजीत राव, अखंड राव, विजय बहादुर राव सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के सह पर अवैध निर्माण होने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव से बात की गई तो उन्होंने टीम गठित कर कार्यवाही करने की बात कही।
Related Articles
Comments
- No Comments...