(कुशीनगर) गोरखपुर में 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बृहद रोजगार मेले का करेंगे शुभारंभ
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
--- सौ से अधिक कंपनियां 15 हजार से अधिक पदों पर करेंगी भर्तियां।--- जनपद के इच्छुक युवा भी करें मेले में प्रतिभाग।कुशीनगर, 19 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी 22 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय गोरखपुर के परिसर में किया जायेगा। उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के द्वारा आयोजित किया जायेगा।उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा लगभग 15 हजार रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। जिसमे हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एम0बी0एम0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, आई0टी0आई0, पालिटेक्निक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील किया है कि 22 अक्टूबर 2023 को प्रात: 09.00 बजे से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, देवरिया रोड, गोरखपुर के परिसर में अपने बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक अभिलेख, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ उक्त रोजगार मेले में समय से प्रतिभाग करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...