(कुशीनगर) ग्राम प्रधान व सचिव शिक्षकों के साथ मिलकर कराएं विद्यालयों का कायाकल्प

  • 01-Nov-23 12:00 AM

कुशीनगर, 1 नवम्बर (आरएनएस)। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को हाटा विकास खंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी सुधा पांडेय ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विकास खंड में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं विद्यालयों के कायाकल्प के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय की बाउंड्री, डेस्क ब्रेंच, बालक बालिका यूरिनल व दिव्यांग शौचालय का होना हर विद्यालय में जरूरी है। वहीं शादी अनुदान योजना के लिए पात्रों का चयन कराने को कहा। एडीओ पंचायत रामअशीष ने ग्रामीण स्वच्छता मिशन से संबंधित कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया। खंड शिक्षाधिकारी उदयशंकर राय ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सहयोग से ही विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था हो सकती है। प्रधान प्रतिनिधि पिपरा तिवारी मैमुल अंसारी ने मनरेगा में मैटेरियल व मजदूरी का भुगतान समय से न होने की समस्या बताई। डूमरी सवांगी पट्टी के ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता ने अपने गांव में एक और सफाई कर्मी की तैनाती की मांग किया। बैठक में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों से निर्माण कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी प्रधान व सचिवों को दी गई। इस दौरान प्रधान तहसीलदार राव, सतीश गुप्ता, नन्दकिशोर यादव, अवनीश जायसवाल, मेहताब आलम, अमलेश प्रसाद, पंचायत सचिव किशन राय, मनोज शुक्ल, रितेश सिंह, ब्लाक टीए नूर अहमद पवन तिवारी मुकेश राव, अखिलेश चौहान आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment