(कुशीनगर) घर के दरवाजे पर महिला मुखिया सोती रही, घर के भीतर से जेहवर, नकदी उठा ले गये चोर

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीपतखांड में बीते रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और करीब तीन लाख का सोना व चांदी के गहने सहित पच्चास हजार रुपए नगद चुरा ले गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दिए तहरीर में उक्त गांव निवासिनी लालमती देवी पत्नी धर्म चौहान ने कहा है कि बीते मंगलवार की शाम वह अपने घर से घोठा पर भोजन बनाने गयी और वहीं से भोजन कर रात में ही अपने घर के आगे लगे लोहे के चैनल लगा कर दरवाजे के सामने विस्तर लगा कर सो गयी। सुबह जब वह घर में घुसी तो अंदर का नजारा देख भौंचक रह गई। कमरे में रखा बक्सा का ताला टूटा हुआ था। जिसमें सोने का चेन, नथिया, झुलनी, नाक का खील, मांगटीका, झुमका, बाली, अंगूठी एवं चांदी के दो जोड़ी पायल सहित पच्चास हजार रुपए नकदी गायब था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से चोरी की जांच की लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा नहीं मिला एवं कहीं दीवाल में नकब भी नहीं काटा गया था। इस सम्बन्ध में प्रभारी एसओ प्रिंस कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment