(कुशीनगर) चार पशु तस्करो के खिलाफ पुलिस ने किया गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तमकुहीराज पुलिस द्वारा पशु तस्कर गैंग के 04 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पशु तस्करी गैग से संबंधित अभियुक्त गुरूदीप चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधारी निवासी सरयाखुर्द गद्दी टोला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीगनर, परवेज आलम पुत्र वजीर आलम निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, प्रदीप भारती पुत्र रमेश भारती निवासी पगरा बसन्तपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, रंजीत कुमार पुत्र हरिनाथ ग्राम जौरा मनराखन थाना चौराखास जनपद कुशीनगर के विरुध्द थाना तमकुहीराज द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों, गैग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गोवंशीय पशु को उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में ले जाकर गोकशी कर अधिक रूपये अर्जित कर अपना जीवन यापन करने का एक सुंगठित गैंग है । गैंग के सदस्य बीते 09.07.2024 को एक अदद महिन्द्रा मैक्सी मैजिक वाहन सं0 यूपी 57 बीटी 6828 पर 02 राशि गोवंशीय पशु लाद कर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने बरामद किया तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 221/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम गुरूदीप चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधारी निवासी सरया खुर्द गद्दी टोला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीगनर, परवेज आलम पुत्र वजीर आलम निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीगनर पंजीकृत है। तथा दिनांक 20.08.2023 को एक अदद वाहन महिन्द्रा सुप्रो लोडर सं0 यूपी 57 एटी 9594 पर 03 अदद गोवंशीय पशु लाद कर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 282/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम गुरूदीप चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधारी निवासी सरया खुर्द गद्दी टोला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीगनर, प्रदीप भारती पुत्र रमेश भारती निवासी पगरा बसन्तपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, रंजीत कुमार पुत्र हरिनाथ ग्राम जौरा मनराखन थाना चौरा खास जनपद कुशीनगर पंजीकृत किया गया हैं। यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियो के लिए आर्थिक, भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश से पशु तस्करी करने का कार्य करते है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित करते है। जिनके विरूद्ध आज थाना हाजा पर मु0अ0स0 316/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
Related Articles
Comments
- No Comments...