(कुशीनगर) जांच में घोटाले की पुष्टि होने के बाद अभी तक भी नही हो सका प्रधान व सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई

  • 01-Oct-24 12:00 AM

---- सरकारी धन के बंदरबांट का पूरा मामला।कुशीनगर, 1 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के योगी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का जो दावा किया गया था वह दावा आज उनके ही अधिकारियो के चलते फेल साबित हो रहा है। जनपद में एक ऐसा गांव है जहां परियोजना का भुगतान तो करा लेते है लेकिन कार्ययोजना में उस परियोजना का नाम नहीं दर्शाते है। प्रधान व सचिव की मिली भगत से सरकारी धन का बड़े पैमाने पर लगातार गमन किया जा रहा है। उक्त मामला जनपद के रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंदरपुर का है। जहा बीते दिनों एक शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर को नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से प्रधान और सचिव के फर्जी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए लिखित शिकायत किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा था कि इस मामले में टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाय। जिस पर जिले के दो अधिकारियो को मामले की जांच के लिए नामित किया गया। जिसमें जिला उद्यान अधिकारी व लोक निर्माण विभाग को जांच के लिए नामित किया गया उक्त दोनों अधिकारियो द्वारा बीते 26 सितम्बर 2023 को मौके पर जांच किया गया। जांच में ग्राम प्रधान, सचिव दोनो लोग दोषी पाए गए। लेकिन आज एक साल बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार संम्बधित घोटाले बाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ऐसे में योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना सपना ही रह गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment