(कुशीनगर) जिला सत्र न्यायालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गई जयंती
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 3 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को दीवानी न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज मो0 रिजवान अहमद की अध्यक्षता में जयन्ती मनायी गयी। प्रभारी जिला जज मो0 रिजवान अहमद ने दीप प्रजव्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रभारी जिला जज ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके विचारो व आदर्शों को उपस्थित सभी के मध्य प्रकट किया। उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। प्रभारी जिला जज ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर थे। इसलिये हम सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग होना चाहिए। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों में अपर जिला जज एस0सी0/एस0टी0 सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला जज दिनेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा, सिविज जज सीनियर डिविजन रामेश्वर दयाल, सिविल जज जू0डी0 अजीत कुमार मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट सान्तनु तन्वर, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट सुन्नदन गोयल, सिविल जज सर्वेश पाण्डेय, न्यायालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...