(कुशीनगर) जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

  • 25-Sep-25 12:00 AM

---- पडरौना नगर के हनुमान इंटर कालेज मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे 19 व 17 वर्ष के आयु मे पडरौना व हाटा अव्वल।कुशीनगर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह साथ हुआ। प्रतियोगिता में जिले की छह तहसीलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मणि त्रिपाठी रहे। जबकि प्रतियोगिता की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री मनोज शर्मा सारस्वत ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथियों में प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षण डॉ. गोरख राय नागेश्वरपति त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, गोविंद मिश्रा, अरविंद सिंह अनंत कृति शिखर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इनसेट-- प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित हुआ प्रतियोगिता-- 19 व 17 वर्ष से कम वर्ग मे बालक वर्ग में पडरौना तहसील, बालिका वर्ग में हाटा तहसील विजेता रही जबकि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग मे बालक वर्ग में हाटा तहसील और बालिका वर्ग में पडरौना तहसील विजयी रही। प्रतियोगिता में सभी टीमों के कोच तथा जिलेभर से आए क्रीड़ा अध्यापक सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल मे विद्यालय परिवार के शिक्षक विवेक शर्मा, कैलाशपति त्रिपाठी, सचिन मद्धेशिया, मनोज मणि, अवधेश गोंड, अमित राव, उमेश चंद, प्रदीप मिश्रा, रामनिवास पाठक, जयराम सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रहा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया और अतिथियों ने विजेता टीमों को शुभकामनाएँ दीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment