(कुशीनगर) जिला स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की गई समीक्षा
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त अभियान तथा ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा कूड़ा निस्तारण एवं शौचालयों के रखरखाव की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है। जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे स्वच्छता अभियान में जनजागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दें और विद्यालयों, आंगनबाड़ी व सामुदायिक स्थलों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्वच्छता को जनआंदोलन का स्वरूप देने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें और प्रत्येक ग्राम पंचायत को आदर्श स्वच्छ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए टीम भावना से कार्य करें। बैठक के दौरान व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य, सत्यापन का कार्य, सामुदायिक शौचालयों की प्रगति, रेट्रोफिटिंग की प्रगति, सबसे कम व्यय करने वाले 10 ग्राम पंचायतों की समीक्षा के अंतर्गत सचिव, ग्राम प्रधानों से पुछताछ, ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यों, जन योजना अभियान आदि की समीक्षा कर सभी संबंधित को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। क्रॉप सर्वे के समीक्षा के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों को रविवार तक लक्ष्य पूर्ण करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फीड बैक लक्ष्य के अनुरूप भरवाए जाने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक पियूष, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, उप कृषि निदेशक सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं सभी संबंधित उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...