(कुशीनगर) जिविनि कार्यालय पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
---- प्रधानाचार्य परिषद ने दी गिरफ्तारी के लिए दो दिन की मोहलत।कुशीनगर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे आराजक तत्वों द्वारा राजकीय इंटर कालेज मोतीललहा के प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला किये जाने का सनसनीखेज मनला प्रकाश में आया है। जिविनि कार्यालय पर मारपीट की अप्रत्याशित घटना से प्रधानाचार्य परिषद हतप्रभ है। परिषद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने प्रशासन को चेतावनी दी है यदि आगामी 48 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्यालयों में पठन पाठन ठप कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि हमले में घायल प्रधानाचार्य राजीव प्रताप मल्ल जिविनि द्वारा प्रबंध समितियों के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में नामित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में 2024 में नेहरू इंटर कालेज पटहेरवा के प्रबंध समिति के चुनाव में पर्यवेक्षक नामित थे। वहां के प्रबंध समिति के खिलाफ संघर्ष करने वाले संतोष कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार राय ने 2024 में हुए चुनाव विषयक अभिलेख मांगे। किन्तु श्री मल्ल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व हुए चुनाव विषयक प्रपत्र जिविनि कार्यालय में रिसीव कराये जा चुके है। उनके पास कोई अभिलेख नहीं है। इन दोनों व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए बुरी तरह बेरहमी से मारा पीटा। इसके बाद ये भाग गए। इसके बाद पीडि़त प्रधानाचार्य श्री मल्ल डीएम महेंद्र तंवर से मिले। डीएम ने एडीएम को मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री मल्ल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रविन्द्र नगर धूस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा देवेंद्र मणि के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों प्रबंधकों का शिष्ट मंडल जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से मिलकर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की है और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को आराजक तत्वों से मुक्त कराने का मांग किया यदि 48 घंटे में कार्यवाही नहीं हुई तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।शिष्ट मंडल में सुभाष त्रिपाठी, डा गोरख राय, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, शैलेंद्र मिश्र, अशोक कुमार, गोविंद मिश्र सहित अन्य प्रधानाचार्य, प्रबंधक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...