(कुशीनगर) जुआ खेलते 6 अभियुक्त गिरफ्तार, ताश का पत्ता, 18500 रुपए बरामद

  • 25-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने 52 ताश का पत्ता, माल फड़ व जामा तलाशी से कुल 18,500/- रुपये के साथ जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, माल फड़ 15,000/- रुपये व जामा तलाशी 3500/- रुपये की बरामदगी की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकाती पुलिस ने मु0अ0सं0 299/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में विजय चौहान पुत्र रामदेव चौहान सा0 तरया सुजान, कन्हैया पुत्र संजीव गुप्ता सा0 अहिरौली दीक्षित थाना रविन्द्र नगर, आदर्श पुत्र दिनेश राय सा0 जवही मलही मुस्तकील थाना तरया सुजान, नूर आलम पुत्र स्व0 जलील सा0 लतवा मुरलीधर थाना तमकुहीराज, अमित कुमार पुत्र लाल साहब मल्ल सा0 मटहिनिया खुर्द थाना रवीन्द्र नगर, विकास यादव पुत्र स्व0 बिजली यादव सा0 जवही मलही मुस्तकील थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment