(कुशीनगर) जेडी ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य का रोका वेतन, अभिलेख उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

  • 04-Apr-25 12:00 AM

---- श्री गंगा बक्श कनोडिया गाँधी इण्टर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा ऑडिट जॉच के लिए अभिलेख उपलब्ध न कराने का मामला।कुशीनगर, 4 अप्रैल (आरएनएस)। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर ने जनपद के कप्तानगंज स्थित श्री गंगा बक्श कनोडिया गॉधी इण्टर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद कार्य वाहक प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय का अभिलेख व आडिट न कराये जाने के कारण की गयी है। इसके साथ ही एक पखवाड़े के भीतर अभिलेख उपलब्ध न कराने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्ति करने का भी निर्देश डीआईओएस को दिया है।संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर सतीश सिंह द्वारा जारी पत्र संख्या - 147-50/2024-25 दिनांक - 2 अप्रैल-2025 में कहा गया है कि श्री गंगा बक्श कनोडिया गाँधी इण्टर कालेज कप्तानगंज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी को ऑडिट जॉच के लिए कतिपय अभिलेखों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा अद्यावधि कार्यालय में वांछित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया है। श्री त्रिपाठी का उक्त कृत्य घोर लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री गंगा बक्श कनोडिया गाँधी इण्टर कालेज कप्तानगंज का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया जाता है। साथ ही संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि श्री त्रिपाठी द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित वांछित अभिलेख 15 दिवस के भीतर कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो श्री त्रिपाठी के स्थान पर संस्था के अन्य वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार देने के लिए संस्था के प्रबन्धक से प्रस्ताव मांगते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment