(कुशीनगर) डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग, व्यापार एवं श्रम बंधुओं की बैठक हुई संपन्न
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति के साथ जिला श्रम बन्धु समितिÓ एवं जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु समिति द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान, पडरौना के पार्क की भूमि के सौन्दर्यीकरण से फाइल पत्र बनाकर निदेशालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार मिनी औ0आ0 सिसवा बुजुर्ग, सेवरही के मुख्य मार्ग के बीच में नीम के पेड़ पर चबूतरा निर्माण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा पूजा पाठ किए जाने विषयक प्रकरण पर पुलिस विभाग एवं एसडीएम को तुरंत जांच कर शीघ्र हटाने हेतु निर्देशित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विशेष रूप से गहन समीक्षा के उपरांत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत एनआरएलएम बकरी पालन हेतु अपेक्षित गति प्रदान करने तथा दुग्ध विभाग के 10 एमओयू में केवल 1 जीबीसी तैयार होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। मीटिंग में उपस्थित सुपरवाइजर को कोई भी जानकारी नहीं होने और विभाग के उच्च अधिकारी के उपस्थित नही रहने पर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश किया गया। वन विभाग में अतिरिक्त साइन एमओयू जो अब किन्ही कारण वश पूर्ण नही किए जा सकते है उन्हे पोर्टल से नियमानुसार डिलीट कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी जीबीसी हेतु तैयार हो वो मानक के अनुरूप होने चाहिए। इन्वेस्टर्स समिट के निवेशकों की समस्याओं पर लो वोल्टेज समस्या, विद्युत कनेक्शन, फैक्ट्री तक संपर्क मार्ग तथा कृषि से गैर कृषि भूमि करने के संबंध में उपायुक्त उद्योग, संबंधित उप जिलाधिकारी तथा संबंधित एक्सइएन विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधि0 अभी0 विद्युत हाटा के बैठक में उपस्थित नही रहने और मेसर्स मैत्री इरिगेशन की शहरी लाइन से कनेक्शन की समस्या का निस्तारण न करने के कारण स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया।जिला श्रम बन्धु की बैठक के दौरान पूर्व की कार्यवृतियों की जानकारी ली गई तथा श्रमिकों के हितार्थ योजनाओं के सम्बन्ध में जनपद में संचालित योजनाओं से उन्हे लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा श्रमिको का शोषण किसी भी स्तर पर न होने पाए। व्यापार बन्धु की समीक्षा के दौरान बैठक के उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मंडल व औद्योगिक बंधुओं को सुविधा मुहैय्या कराना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बैठक केवल औपचारिकता नही रहनी चाहिए। बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन अधिकारी गम्भीरता से पालन करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार व्यापार मंडल की समीक्षा भी विधिवत रूप से की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, सहायक श्रमायुक्त, राज्य कर विभाग, सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी संघ के सदस्य तथा अन्य उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...