(कुशीनगर) दस पेटी अवैध देशी शराब बरामद, दो तस्कर भेजे गए जेल

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने एक लग्जरी कार से तस्करी कर बिहार राज्य हेतु ले जाए जा रहे 10 पेटी अवैध देशी शराब कुल 90 लीटर के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 25 सितम्बर की रात तरयासुजान पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि कुमार पुत्र परमानन्द गुप्ता, मनीष राज पुत्र परमानन्द गुप्ता निवासी रामनरेश नगर वार्ड नंबर 10 थाना टाउन गोपालगंज जनपद गोपालगंज राज्य बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स यूपी 32 पीक्यू 6169 से ले जाए जा रहे कुल 10 पेटी बन्टी बबली अवैध देशी शराब बरामद किया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकामी पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफमु0अ0सं0 308/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment