(कुशीनगर) दिव्यांग दिवस पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिटेटर लव वर्मा किए गए सम्मानित

  • 03-Dec-23 12:00 AM

कुशीनगर, 3 दिसम्बर (आरएनएस)। जनपद के गुरवलिया बाजार स्थित कौमी एकता इंटर कॉलेज के परिसर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा रहे। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के दिव्यांग एवं प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग शब्द हटा कर दिव्यांग जैसे शब्द लाकर हमारा आपका मान बढ़ाया ही है। आवश्यकता है हम अपनी कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। समाज हमे जिस भावना से देखता हो ईश्वर द्वारा प्रदत्त विशेष गुड़ और आत्म बल के आधार पर हम अपनी जीवन शैली को विभिन्न रूप में शिक्षा खेलकूद आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का श्रीगणेश मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन एवं आगंतुकों एवं दिव्यांग जनो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा कि आमतौर पर जिनका दिव्य अंग है। उनमें एक अलग तरह की शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता होती है। जिसके बदौलत इनकी अलग पहचान होती है। इस अवसर पर कादिर हुसैन, राघवेन्द्र मिश्रा, यशवंत प्रसाद, विजय सिंह, सद्दाम हुसैन, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव आदि मौजूद रहे। अंत में कौमी एकता वेलफेयर सोसायटी के निदेशक व प्रबंधक नियामत अली ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन दिव्यांग मैनुद्दीन अंसारी ने की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment