(कुशीनगर) दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद अपने गिरेवान में झॉंके ब्लॉक प्रमुख-- नीरज सिंह बिट्टू

  • 03-Dec-23 12:00 AM

कुशीनगर, 3 दिसम्बर (आरएनएस)। जनपद के पडऱौना ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने पिता राजेश्वर सिंह उपाध्यक्ष, उ0प्र0 बीज विकास निगम पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद, तथ्यहीन और निराधार बताते हुए मनोनीत सभासद, भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू ने कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने वाले प्रमुख पहले खुद अपने गिरेवान में झॉंके। सत्ता की चाशनी में डूबे रहने वाले कितनी बार राजनीतिक पाला बदलकर सत्तासीन पार्टी में इसलिए बने रहना चाहते है कि सत्ता की आड़ में आसानी से भ्रष्टाचार कर सके।उन्होंने अपने जारी बयान में कहा है कि ब्लाक प्रमुखअपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगा रहे है जो व्यक्ति अभी तक के अपने जीवन का एक तिहाई समय सिर्फ समाज में संघर्ष के दम पर बिताया है। इनके कार्यकाल में ब्लाक में कार्यरत कर्मचारी भी परेशान रहते है। आए दिन ब्लाक के कर्मचारियों को उल्टा-सीधा बोलने की आदत बना रखे है। जिस आदत के तहत उन्होंने मेरे भाई कन्सल्टींग इन्जीनियर निरंजन सिंह पर भी दबाव बनाना चाहा लेकिन सफल नहीं हो पाने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठे है। वह अपने खास जे0ई0 को पिछले 13 वर्षो से शासनदेश के अनुसार नियम विरूद्ध तैनात कर रखे है। इनके द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यो की जांच हो जाये तो प्रमुख प्रमुख, वी0डी0ओ0 एवं जे0ई0 डी.के कन्नौजिया के भ्रष्टाचार की कलई खुल जायेगी। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे ब्लाक प्रमुख, वी0डी0ओ0 और जे0ई0 नियम विरूद्ध कार्य करते हुए निरंजन सिंह कन्सल्टींग इन्जीनियर के ऊपर गलत एम0बी0 बनाने का दबाव बनाने लगे जिसे निरंजन सिंह के मना करने के बाद यह लोग कार्य क्षेत्र के माध्यम से उत्पीडऩ करने पर उतारू हो गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment