(कुशीनगर) धरती पर असुरों का अत्याचार जब जब बढ़ा तब तब भगवान ने किसी न किसी रूप में जन्म लेकर नरसंहार किया- प्रदीप सागर

  • 19-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 19 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के कुशीनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 3 संत गाडगे नगर स्थित मां खरदर स्थान में चल रही सात दिवसीय मानस प्रवचन में मथुरा से पधारे कथावाचक प्रदीप सागर ने श्रोताओं को राम जन्म की कथा का रसपान कराया। प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। माहौल भक्तिमय रहा।कथावाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का अत्याचार बढ़ा, तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढऩे लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना पड़ता है। भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की और लोगों का कल्याण किया। कथा में उन्होंने राम जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था तब समस्त अयोध्या नगरी में शुभ शकुन होने लगे। प्रभु राम का जन्म होने पर चारों ओर खुशी का माहौल हो गया। मानस प्रवचन का उद्घाटन सभासद सूर्यनाथ यादव उर्फ संत जी ने किया। प्रवचन के दौरान पूजारी कैलाशदास, बालक दास, राधामोहन यादव डा0 शक्ति कुशवाहा, रामसेवक यादव हरेंद्र यादव, सतीश यादव रामप्रताप यादव, अनिल कुशवाहा, जोखन वर्मा मुन्ना वर्मा, मुरारी, सचिन उमेश धर्मेद्र रमेश सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment