(कुशीनगर) धर्म परिवर्तन का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 413/23 धारा 505 भादवि व 3/5 धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि0 संबन्धित अभियुक्त राजकिशोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मुकामी पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव से सूचना के आधार पर एक धर्म प्रचारक को आपत्तिजनक सामग्री व पासबुक सहित गिरफ्तार किया । उक्त गांव निवासी पप्पू कुम्हार के घर पर बैठे कुछ ग्रामीणों को एक व्यक्ति के द्वारा बाइबिल लेकर उनके दुखों व बीमारियों से मुक्ति दिलाने हेतु यीशु की शरण में आने का आवाहन कर रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहा पर प्रार्थना सभा हो रहा था, जिस पर उन्होंने प्रचारक को अपनी कस्टडी में लेकर थाने लाया। तलाशी के दौरान उसके बैग से इसाई धर्म प्रचार की सामग्री के साथ ही विभिन्न मिशनरी संस्थाओं से मिले धन के ब्यौरे वाली बैंक पास बुक मिला। पुलिस ने उसकी पहचान राजकिशोर पुत्र नान्हू निवासी सोनबरसा, बेलवाघाट जिला महराजगंज के रूप में करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...