(कुशीनगर) नहर की पटरी बने खड़ंजा पर मिट्टी कार्य करा फंसे प्रधान
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम जौरा मनराखन में ग्राम प्रधान द्वारा नहर की पटरी पर बने खड़ंजा पर मिट्टी का कार्य कराकर बुरे फंस गए है। गांव के ही एक युवक द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए शिकायत के आधार पर हुए जांच में जांच अधिकारियों द्वारा शिकायत सही पाई गई है। उन्होंने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज देने की बात कही है।ग्रामवासी राहुल यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया था कि मेरे ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व कर्मचारियों की मिलीभगत से नियम विरुद्ध नहर की पटरी पर बने खड़ंजा के उपर मिट्टी कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ फाजिलनगर ने एपीओ वसीम रजा व एडीओ पंचायत अनिरुद्ध सिंह को मौके पर भेज इसकी जांच कराई तो जांच टीम को नहर की पटरी पर हुए मिट्टी कार्य के नीचे खड़ंजा मिला। शिकायत कर्ता की शिकायत सही मिली। एपीओ का कहना है कि खड़ंजा पर मिट्टी भराई का कार्य हुआ है और लगभग 1. लाख रुपए से अधिक का भुगतान हुआ है। जो नियम विरुद्ध हुआ है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंभू बर्नवाल का कहना है कि आरोप निराधार है। नहर की पटरी का खड़ंजा 30 बर्ष पुराना है। जो भी मिट्टी का कार्य हुआ है। विभागीय नियमानुसार हुआ है। जबकि प्राय: देखा गया है कि विभागीय नियमानुसार खड़ंजा पर खड़ंजा मरम्मत कार्य या सीसी कार्य होता रहा है। मिट्टी का कार्य कराया जाना नियम विरूद्ध है। खंड विकास अधिकारी सुबास चंद्र प्रसाद ने कहाकि डीपीआरओ के निर्देश पर जांच टीम गठित कर जांच कराई गई है।अभी मुझे जांच आख्या नही मिली है। जांच आख्या मिलते ही वह उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...