(कुशीनगर) नाले में युवक की डूबकर मौत, शव की तलाश दूसरे दिन भी रहा जारी
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी खुर्द निवासी एक 40 वर्षीय युवक की सिकटा खाड़ नाला में सोमवार देर शाम डूबने की खबर है। सूचना पर पुलिस शव की तलाश में लगी हुई है लेकिन उक्त युवक का शव दूसरे दिन भी नहीं मिल सका था।जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी निवासी 40 वर्षीय महमुद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी सोमवार शाम 5 बजे शौच करने सिकटा र्डेन जो सिकटा से परसौनी खुर्द होते हुए खरदर पुल के पास छोटी गंडक में विलीन हो जाती है। वहीं गया था। परन्तु देर होने पर परिजनों द्वारा तलाश किया गया तो पता चला कि गांव के पूरब सिकटा र्डेन जिसकी जलधारा उफान पर है। वहीं साइकिल एवं कपड़ा दिखाई दिया। जिसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से र्डेन के पास तलाश मे लगी हुई है। लेकिन दूसरे दिन भी शव नहीं मिल सका। दोपहर में एसडीआरएफ की टीम भी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो टीम वापस लौट गई। अभी ग्रामीण तलाश में जुटे हुए है। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला था।
Related Articles
Comments
- No Comments...