(कुशीनगर) नीलगाय काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल घोरठ में गन्ने के खेत में नीलगाय काटने व उसके मांस की बिक्री का मामला सामने आया है। गांव की सकीना खातून पत्नी कलीमुल्लाह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही लड्डन पुत्र शाकिर अंसारी ने अपने गन्ने के खेत में नीलगाय काटकर उसका मांस बेचने का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी लड्डन व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी प्रिंस कुमार ने बताया कि आरोपी लड्डन मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment