(कुशीनगर) पडरौना जूनियर हाईस्कूल परिसर में 9 अक्टूबर को लगेगा स्वदेशी मेला

  • 07-Oct-25 12:00 AM

---- स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी हेतु आमजन को किया जाएगा प्रोत्साहित।कुशीनगर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की भांति आगामी 09 से 18 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के प्रत्येक जनपद में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने के निर्देश के क्रम में पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के परिसर में स्वदेशी मेला में हस्तशिल्पियों कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने देते हुए बताया कि उक्त स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी0एम0 युवा, ओ.डी.ओ.पी. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों को नि:शुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त यू0 पी0 आई0 टी0 एस0- 2025 में उ0प्र0 राज्य के जिन विभागों द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया था। मेले में स्टॉल यथा उपलब्धता, यथा संभव लगवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम को उल्लास पूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उक्त मेले का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोतवाली पडरौना में दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment