(कुशीनगर) पडरौना व कसया में ई-रिक्शा संचालन हेतु रूट निर्धारित, कस्बा में जाम लगने से मिलेगी राहत
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
---- शहर की ओर आने वाले विभिन्न मार्गों से वाहनों का पार्किंग स्थल सहित वाहन कलर एवं क्षमता किया गया निर्धारण।कुशीनगर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय पडरौना व कसया में जाम से निजात व यातायात व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु ई-रिक्शा रूट निर्धारण करते हुए ई -रिक्शा संचालन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन नगर पालिका पडरौना, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त रिपोर्ट का अवलोकन के उपरान्त ई-रिक्शा रूट निर्धारण के नियमों का कड़ाई से पालन करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत ई-रिक्शा रूट, पार्किंग स्थल, कलर एवं क्षमता निर्धारित कर दिया गया है।पडरौना नगर में कसया कुबेरस्थान की ओर से पडरौना की तरफ जाने वाले ई- रिक्शा बड़ी नहर के बाद ट्रेड्स माल के पास तक जायेंगे और उसी रास्ते वापस आयेंगे, कलर सफेद रंग। पार्किंग स्थल- ट्रेड्स माल के पास, क्षमता 100, कठकुईया की तरफ से पडरौना आने वाले ई-रिक्शा कठकुईयां मोड़ स्टैण्ड तक आयेंगे और उसी रास्ते वापस जायेंगे, रंग, लाल, पार्किंग स्थल ब्लाक के पास कठकुईया मोड़, क्षमता 200, खिरकिया की तरफ से पडरौना आने वाले ई रिक्शा, अम्बे चौक तक आयेंगे और उसी रास्ते से वापस जायेंगे, रंग हरा, पार्किंग स्थल-अम्बे चौक के पास, क्षमता 250, मंसाछापर की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा दरबार रोड तक आयेंगे और उसी रास्ते वापस जायेंगे, रंग नीला, पार्किंग स्थल दरबार रोड के बगल में क्षमता 400, रामकोला खड्डा की तरफ से पडरौना आने वाले ई-रिक्शा, बाबली चौक तक आयेंगे और वही से वापस जायेंगे। रंग पीला, पार्किंग स्थल बावली चौक के पास सड़क किनारे, क्षमता 400 तथा कस्बा पडरौना के 5 किलोमीटर के अन्तर्गत सिटी सेवा क्षमता 50 ई रिक्शा निर्धारित किया गया है। इसी तरह कसया के लिए रविन्द्रनगर की ओर से कसया की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा पडरौना रोड आरा मशीन पुलिया निकट फल मण्डी कसया तक जायेंगे और उसी स्थान से वापस आयेंगे। कलर काला रंग, पार्किंग स्थल फल मण्डी कसया, क्षमता 100 की अनुमति। कुशीनगर मन्दिर की ओर से रोडवेज कसया की तरफ आने वाले ई-रिक्शा गोरखपुर रोड बिनेट क्लब के पास तक आयेंगे और उसी स्थान से वापस जायेंगे। कलर गुलाबी रंग, पार्किंग स्थल बिनेट क्लब कसया, क्षमता 200, सपहा की तरफ से कसया आने वाले ई-रिक्शा सपहा पेट्रोल पम्प के पास तक आयेंगे और उसी रास्ते से वापस जायेंगे। पार्किंग स्थल सपहा पेट्रोल पम्प के पास, कलर भूरा रंग, क्षमता 100,देवरिया की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा, देवरिया रोड फ्लाई ओवर के पास स्थित पार्किंग तक आयेंगे और उसी रास्ते से वापस जायेंगे। कलर नारंगी रंग, पार्किंग स्थल ओवर ब्रिज देवरिया रोड के पास क्षमता 100 ई-रिक्शा निर्धारित की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...