(कुशीनगर) पथराव करने वाले 33 उपद्रवी गिरफ्तार, 5 नाबालिग व 3 महिलाएं भी शामिल
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
---- पडऱौना नगर के छावनी में दुर्गा प्रतिमा पर पथराव का मामला।कुशीनगर, 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के पडऱौना कोतवाली थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पर दुर्गा प्रतिमा लेकर अपने गांव भिस्वा लाला जा रहे नवयुवकों पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किए गए हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 5 नाबालिग बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है।जनपद के रविन्द्र नगर थाना क्षेत्र के भिस्वा लाला गांव के नवयुवक टैक्टर ट्राली से पडरौना नगर के बावली चौक से दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे थे कि पडऱौना- कसया मार्ग के छावनी के पास कुछ लोगों द्वारा नवयुवकों के साथ मारपीट, गाली गलौज और अभद्रता किया गया। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी थीं। त्वरित कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 28 अभियुक्त गिरफ्तार व 05 बाल अपचारी संरक्षण में कुल 33 को हिरासत में लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 690/ 2024 धारा 191 (2) / 191(3)/ 115(2)/ 125/ 352/ 298/ 109/ 310 (1) 317 (2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यो के आधार पर चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो में सेराज पुत्र मासूक सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, उम्र 32 वर्ष, रमजान अली पुत्र जियाउद्दीन सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 35 वर्ष, नूर मोहम्मद पुत्र शब्बीर सा0 छावनी बाजार टोला थाना कोतवाली पडरौना उम्र 26 वर्ष, सद्दाम पुत्र जियाउर्रहमान सा0 छावनी लाला टोला थाना कोतवाली उम्र 18 वर्ष, सुल्तान पुत्र रियाज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, दिलके आलम पुत्र मो0 दारा सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 21 वर्ष, समीर अली पुत्र आजाद सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 21 वर्ष, रियाजुद्दीन पुत्र सुब्बा सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 37 वर्ष, सिराजुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन सा0 मंगलपुरा थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, शमशेर पुत्र हमीद सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र करीब 40 वर्ष, रफीक अली पुत्र सैजुब अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 24 वर्ष, सरफुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद मिंया सा0 पैकौलिया थाना सेमरा जि0 पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 32 वर्ष, शमशेर पुत्र अजीज सा0 गनेशीपट्टी थाना रवीन्द्रनगर उम्र 38 वर्ष, नजरूद्दीन पुत्र विक्कल सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 35 वर्ष, सलमान अली पुत्र नवीरसूल सा0 छावनी धोबी टोला थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, फिरोज अहमद पुत्र गयासुद्दीन सा0 भिसवा सरकारी थाना रवीन्द्रनगर धूस उम्र 24 वर्ष, सुल्तान अली पुत्र आलमगीर सा0 गनेशी पट्टी थाना रवीन्द्रनगर धूस, उम्र 24 वर्ष, फिरोज अहमद पुत्र नजीर अहमद सा0 भिसवा लाला थाना रवीन्द्रनगर धूस उम्र 26 वर्ष, उमर अंसारी पुत्र खुर्शीद अहमद सा0 भिस्वा लाला थाना रवीन्द्र नगर उम्र 20 वर्ष, मो0 नईम पुत्र स्व0 अदालत अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 45 वर्ष, मुल्लु उर्फ महफूज पुत्र सैजुब उर्फ साधू सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, उम्र 18 वर्ष, मोनू उर्फ घिल्लू पुत्र ऐजुब अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, इकबाल पुत्र सत्तार सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 18 वर्ष, मो0 कैफ पुत्र सरताज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना उम्र 25 वर्ष, ताजू खातून पत्नी अख्तर अली सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, गुलफ्सा खातून पुत्री सरताज सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, शाहजहां पत्नी हसनैन सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, सुभवुल पत्नी गाजर सा0 छावनी थाना कोतवाली पडरौना, सहित 05 बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...