(कुशीनगर) परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा 2 जोड़े पति, पत्नी के मध्य कराया गया सुलह समझौता
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 अभियान के तहत मिशन शक्ति केन्द्र पटहेरवा एवं कुशीनगर ने अलग अलग दो दम्पतियों के मध्य सुलह समझौता कराया गया।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति केन्द्र पटहेरवा द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत थाना क्षेत्र के रहने वाले दम्पत्ति के मध्य सुलह-समझौता कराया गया। जिसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों को मिशन शक्ति केंद्र पटहेरवा में तलब किया गया। परामर्श के दौरान दोनों के बीच आपसी बातों को लेकर उत्पन्न मनमुटाव के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। मिशन शक्ति केंद्र की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल कुमार, कांस्टेबल रितेश राय, कांस्टेबल पवन गुप्ता, महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे।इसी तरह परिवार परामर्श केंद्र कुशीनगर द्वारा एक सराहनीय पहल के तहत थाना रामकोला क्षेत्र के रहने वाले दम्पत्ति के मध्य सुलह-समझौता कराया गया। जिसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में तलब किया गया था। परामर्श के दौरान दोनों के बीच आपसी बातों को लेकर उत्पन्न मनमुटाव के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह कराई गई।काउंसलिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, म0हे0का0 सुमन पाण्डेय, काउंसलर श्रीमती मीनू जिंदल, म0का0 साधना, म0का0 रीमा व म0का0 अमन उपाध्याय उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...