(कुशीनगर) पुलिस की सरकारी गाड़ी के चपेट में आने से युवक की मौत, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 4 अप्रैल (आरएनएस)। जनपद के हनुमान गंज थाना क्षेत्र के धरनी पट्टी गांव के सामने बीती रात घर लौट रहे साइकिल सवार 40 वर्षीय छोटेलाल भारती की थानाध्यक्ष हनुमानगंज के सरकारी वाहन की चपेट में आने से मौत होने के बाद ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस के काफी मान मनोबल के बाद मुकामी पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर असमानता का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई कराए जाने की मांग किया।जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के धरनीपट्टी चौराहे से कुछ ही दूरी पर अनंत छपरा मोड़ के समीप देर सायं साइकिल सवार छोटेलाल भारती निवासी धरनीपट्टी के मखनहा टोला अपने घर जा रहा था कि नेबुआ से आ रही थानाध्यक्ष हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी के चपेट में आ गया। घटना में थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाने से बाल बाल बच गई। सरकारी गाड़ी में सवार थानाध्यक्ष हनुमानगंज मनीष कुमार पांडेय ने पिकअप की सहायता से सरकारी गाड़ी को सड़क के किनारे से निकलवा कर मौके से फरार हो गए। जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीण पुलिस की इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए लगभग 4 घंटे तक सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। दो घण्टें बाद लगभग 10 बजे रात में थानाध्यक्ष खड्डा हर्षवर्धन सिंह व थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया राम सहाय चौहान व कुछ ग्राम प्रधानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया लेकिन कुछ समय बाद हनुमानगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष हनुमानगंज मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक छोटे लाल भारती के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...