(कुशीनगर) पुलिस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा कर मय चोरी के सामान के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के रामकोला पुलिस ने मुकामी थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के घटना का पर्दाफाश कर मय चोरी के सामान के साथ घटना के 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसपी मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 28 सितम्बर को रामकोला थाने में वादी मंजित यादव निवासी सिंगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दिया गया कि 27/28 सितम्बर की मध्य रात्रि उनकी सिंगहा चौराहा स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में चोरी हुई है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 457/2025 धारा 305(ए) /331(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में रामकोला पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त रुस्तम उर्फ धीमक पुत्र बरकत अली निवासी टेढी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त रुस्तम उर्फ धीमक ने बताया कि वह वादी मंजित यादव की सिंगहा चौराहा स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अक्सर आता-जाता था। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि उसने 27/28 सितंबर की मध्य रात्रि को दुकान में चोरी की थी। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 457/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस, बढोत्तरी धारा 317(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, उ0नि0 रामबदन चौहान, उ0नि0 सुशील चौरसिया, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, का0 रोशन त्रिपाठी, का0 चन्दन कुमार, का0 ध्रुपचन्द्र शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...