क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
---- जुआरियों के पास से 6 लाख 42 हजार रुपए बरामद, मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का।कुशीनगर, 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के साइबर सेल व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय जुआ खेलने वाले गैंग का पर्दाफाश कर नगद कुल 6,42,000/-रु0, 06 लाख बयालिस हजार रुपये नगद व भारी मात्रा मे तास का पत्ता ,04 लग्जरी वाहन, 01 मोटर साइकिल, 18 मोबाइल फोन, एक अदद अवैध तमन्चा के साथ 18 सक्रिय जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से जुआ खेलने वाले गैंग के सम्बन्ध मे गोपनीय सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त के सम्बन्ध मे योजनाबध्द तरीके से टीमों का गठन किया गया था। जिसमे स्वाट टीम मय स्थानीय थाने के पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 08.10.2024 को कप्तानगंज रेलवे ढाला के दाहिने तरफ नहर की पटरी के पास से कुल 18 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के पास से 5,57000/- रूपये (पांच लाख सत्तावन हजार रूपये) व जामा तलाशी से 85,000/- रू0 (पच्चासी हजार रूपये) कुल 6,42000/- रूपये नगद तथा 18 अदद मोबाईल फोन व 04 अदद चार पहिया वाहन व एक अदद मोटरसाइकिल व 52 अदद ताश के पत्ते व चार ताश की नई गड्डी का पैकेट व अभियुक्त पिण्टू उर्फ इश्वरचन्द्र जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी फुटहवा ईनार चौराहा शत्रुध्नपुर थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व पांच अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 483/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का सक्रिय संगठित गैंग है। जो कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज आदि जनपदों में स्थान बदल-बदलकर पैसों का सट्टा लगाकर जुआ खेलते है। जिसमें अभियुक्त पिण्टू जायसवाल उर्फ ईश्वरचन्द्र जायसवाल का एक विस्तृत अपराधिक इतिहास है। इस विरुध्द कुशीनगर एवं गोरखपुर ,महराजगंज जनपद में 10 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में इस्तेयाक उर्फ बब्लू पुत्र सुकरूल्लाह साकिन सपहा थाना कसया जनपद कुशीनगर, नजीर शाह पुत्र रोजा शाह साकिन धुरिया कोट थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, मुकेश मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी सामपुर पकवाईनार थाना कसया जनपद कुशीनगर, सत्येन्द्र यादव पुत्र धर्मनाथ यादव साकिन धुरियाकोट थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र 30 वर्ष, श्यामसुन्दर यादव पुत्र सुमेर यादव साकिन नेता सूरहुरवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज, सच्चिदानन्द पुत्र इन्द्रासन निवासी नेता सुरहुरवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज, राकेश यादव पुत्र छेदी यादव निवासी ग्राम सिघावट थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर हा0मु0 वार्ड न0- 01 गांधीनगर कस्बा कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 रामदास गुप्ता साकिन बनकटिया थाना श्याम देउरवा जनपद महाराजगंज, विजय जायसवाल पुत्र पप्पू जायसवाल साकिन नगर पंचायत कसया वार्ड नं0- 10 शक्तिनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर, अमर चौहान पुत्र जगदेव चौहान निवासी अहिरौली बुजुर्ग थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, क्रमानन्द चौहान पुत्र बलदेव चौहान निवासी अहिरौली बुजुर्ग थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, रामबाबू मद्धेशिया पुत्र स्व0 शिवकुमार मद्धेशिया साकिन रामजानकारी मठ लिटिल फ्लावर स्कूल के पास वार्ड नं0- 13 थाना कसया जनपद कुशीनगर, विनय कुमार सिंह पुत्र नर्वदा सिंह निवासी ग्राम पचार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, अशोक यादव पुत्र स्व0 रामचरित्र यादव निवासी ग्राम देवरिया खास वार्ड नं0- 7 थाना कोतवाली देवरिया, रामकुमार यादव उर्फ शैलेष यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम गौरी बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, गणेश चौहान पुत्र रामअधार चौहान साकिन मटिहनिया बुजुर्ग थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, रामगोपाल पुत्र स्व0 राजकुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं-0-13 कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, पिण्टू जायसवाल उर्फ ईश्वरचन्द्र जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल साकिन फुटहवा ईनार चौराहा शत्रुध्नपुर थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर साथ ही वांटेड अभियुक्त संजय पटेल पुत्र गंगा पटेल साकिन वार्ड नं0 10 कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर शामिल है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies