(कुशीनगर) प्रशासन ने लिया संज्ञान, नागेश्वर का शुरू हुआ मकान निर्माण
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
---- दबंगों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की वजह से मकान और जमीन बेचने के लिए बैनर लगाने का मामला। पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर कराया मामले का निस्तारण।कुशीनगर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरजनगर बाजार में बन रहे मकान को दबंगों द्वारा जबरिया निर्माण कार्य रोके जाने की वजह से अपना मकान और जमीन बेचने का बैनर लगाने वाले कुनबे की समस्या का समाधान हो गया है। मीडिया द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन ने खबर को संज्ञान लेते हुए बीते दोनों पक्षों को बुलाकर राजस्व अभिलेखों के आधार पर मामले का निस्तारण करा दिया है। इसके बाद मकान का निर्माण शुरू हो गया है।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र व पडरौना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा खुजरिया के सुरज नगर चौराहे पर नागेश्वर गुप्ता अपने भाईयों के साथ तकरीबन चार दशक से रहते है। बताया जाता है कि चार दशक पूर्व नागेश्वर बाढ की त्रासदी से उबकर पडोसी राज्य बिहार के मधुबनी से खुजरिया आ गये थे। यहां नागेश्वर व उनके भाई ने आठ डिस्मिल जमीन खरीदकर कच्चा मकान बनवाकर अपने कुनबे के साथ रहने लगे। करीब 42 वर्ष पूर्व निर्मित कच्चा मकान जर्जर होकर गिरने के वजह से जान माल के खतरा को देखते हुए नागेश्वर गुप्ता ने मकान ध्वस्त कराकर अपनी जमीन पर ही पक्का मकान बनवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही संतोष रॉय और उनके भाई व रिस्तेदार मौके पर पहुचकर मकान का निर्माण कार्य रोक दिया था। नागेश्वर गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने संतोष राय से निर्माण कार्य रोकवाने का वजह पूछा तो संतोष रॉय ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग की और रुपया न देने पर किसी भी सूरत मे मकान न बनने देने का धमकी देने लगा। इतना ही नही पीडित बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि संतोष राय ने यह भी धमकी दिया कि रुपया दिये बगैर अगर मकान निर्माण कराने का प्रयास किया तो देवरिया नरसंहार की पुर्नावृति यहा भी दोहरायी जायेगी । इसे मीडिया ने गंभीरता से लेते हुए Ó दबंगों के खौफ से कुनबा ने लगाया जमीन और मकान बेचने का पोस्टर " नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। इसके बाद प्रशासन ने खबरों को संज्ञान मे लेते हुए बीते दिनों दोनो पक्षों को बुलाकर राजस्व अभिलेख के आधार पर मामले का निस्तारण कराया। इसके बाद नागेश्वर गुप्ता के मकान का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...