(कुशीनगर) फसलों में लगने वाले रोग व बीमारी का होगा निवारण,वाट्स एप्प के माध्यम से समस्याओं का होगा समाधान : डा मेनका सिंह

  • 01-Nov-23 12:00 AM

कुशीनगर 1 नवंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला कृषि एवं कृषि रक्षा अधिकारी डा0 मेनका ने रबी की बुआई के मद्देनजर, कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि बुआई से पहले बीज शोधन अवश्य किया जाय। फसलों में रोग, बीज, मृदा, वायु एवं कीटो द्वारा फैलते है एवं बीज जनित रोगों का कोई भी उपचार सम्भव नही है। बीज जनित / भूमि जनित रोगों से आगामी बोई जाने वाली फसल के बचाव हेतु बीज शोधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। बीज शोधन कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत अथवा थीरम 75 प्रतिशत 2.5 ग्राम से 3 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से तथा ट्राइकोडर्मा वायो रसायन 4 से 5 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से किया जाता है। बीज शोधन द्वारा फसल का बीज जनित रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार ली जा सकती है, जिससे कृषको की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि किसान भाइयो को बीज शोधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति ध्यान देना होगा। उपरोक्त बीज शोधन / भूमि शोधन रसायन कृषि रक्षा इकाइयो पर 75 प्रति0 अनुदान पर उपलब्ध है। फसलो में लगने वाले कीट / रोग एवं खरपतवार की समस्या के निवारण हेतु किसान साथी वाट्सएप न0- 9452247111 अथवा 9452257111 पर प्रभावित पौधों की फोटो सहित अपनी समस्या और पूरा पता लिखकर प्रेषित करें। समस्या का निराकरण 48 घंटे में किसान के मोबाइल पर कर दिया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment