(कुशीनगर) फार्मर रजिस्ट्री के अभाव में 2 लाख 85 हजार किसान पी0एम0 किसान की योजना से होंगे वंचित

  • 30-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार न होने की स्थिति में सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 6.07 लाख किसानों में से 3.22 लाख किसानों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लिया गया है। शेष 2.85 लाख किसानों को फार्मर रजिस्ट्री न बनने के कारण पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के 21वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने जनपद के सभी किसान भाईयों से अपनी फार्मर रजिस्ट्री सहज जन सेवा केंद्र अथवा उनकी ग्राम पंचायत में लगने वाले कैंपों के माध्यम से करा लेने का अनुरोध किया हैं। किसान यदि चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से फार्मर रजिस्ट्री यूपी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कार्य में आ रही नाम मिसमैच एवं अन्य समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उन्होंने समस्त किसानो से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, अन्यथा की दशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से उन्हें बंचित होना पड़ेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment