(कुशीनगर) बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक रूपता आवश्यक:- सांसद

  • 27-Sep-25 12:00 AM

---- जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में अभिभावक सम्मेलन व गणवेश वितरण समारोह का आयोजन।कुशीनगर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड के जनपदीय आदर्श संविलियन विद्यालय रुदवालिया में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क गणवेश वितरण एवं अभिभावक सम्मेलन समारोह में क्षेत्रीय सांसद, विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने बच्चों में शिक्षा और अनुशासन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।समारोह में सांसद ने कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने बच्चों से अपील किया कि गणवेश पहनकर पढ़ाई में लगन और अनुशासन बनाए रखें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना बच्चों के शैक्षणिक विकास और सामाजिक समानता को प्रोत्साहित करेगी। विधायक ने कहा कि नि:शुल्क गणवेश वितरण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सामाजिक व्यक्ति भानु सिंह द्वारा अतिरिक्त गणवेश देने से बच्चों में एक नई ऊर्जा आएगी। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह पैदा होता है और विद्यालय में ऊंच-नीच या अमीर-गरीब का भेदभाव नहीं रहता। गणवेश न केवल समानता का प्रतीक है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन भी बढ़ाता है।कार्यक्रम को पिछड़ा आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा, भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सपा नेता राजन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष महेंद्र शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। संचालन राज्य शिक्षा पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी ने किया तथा आभार प्रधानाध्यापक जितेंद्र त्रिपाठी व रामकुंवर प्रसाद ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में कुल 441बच्चों को गणवेश वितरित किया गया। समारोह में बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कन्हैया गोड़, राजेश राय, मनोज सिंह, वेदप्रकाश त्रिपाठी, दीपक सिंह, अखण्ड प्रताप शाही, मंजूर आलम, शाह आलम, सुनैना मिश्रा, संतोष प्रसाद, नूतन सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अंशुमान त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीपी चौधरी ग्राम प्रधान चंद्रभूषण यादव आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment