(कुशीनगर) बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
---- ब्लॉक प्रमुख के अगुवाई मे प्रधानों ने अपर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।कुशीनगर, 3 दिसम्बर (आरएनएस)। उ0प्र0 बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के खिलाफ पडरौना के ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा सहित प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर जिला मुख्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा और प्रधानों का आरोप है कि बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के बेटे निरंजन सिंह पडरौना ब्लॉक में कन्सल्टिंग इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। अपने बेटे को ब्लॉक से संबंधित सभी आगणन के कार्यों को दिलाने का दबाव बना रहे हैं। बीते 28 नवंबर को वह अपने दल बल के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। उस समय बीडीओ अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे। इस पर वह बीडीओ एवं जेई आरईडी धर्मेंद्र कन्नौजिया पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वापस चले गए। मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी ब्लॉक प्रमुख को दी। इसको लेकर प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उनके खिलाफ शनिवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही शासन के मंशा के अनुरूप नियमानुसार कराये जा रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न कर अपने लाभ के अनुसार कार्य संचालित कराने का इस कृत्य की निंदा की गई। बाद में सभी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के बेटे को पडरौना ब्लॉक से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। जब तक उनका स्थानांतरण नहीं किया जाएगा तब तक ब्लॉक के कोई भी ग्राम पंचायत उनके द्वारा विकास कार्य नहीं कराया जाएगा। इस दौरान प्रधान अनिल तिवारी, राजेश चौबे, विजय तिवारी, भुपेंद्र सिंह, प्रभावती देवी, फुलमती देवी, दिग्विजय सिंह, शंभू यादव, केशव प्रसाद आदि दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...