(कुशीनगर) भैरवी बनी एक दिन की बीएसए कुशीनगर और अमृता बीईओ पडरौना

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। मिशन शक्ति 5.0 योजना के अंतर्गत शुक्रवार को भैरवी मिश्रा को एक दिन का बीएसए कुशीनगर और अमृता गुप्ता को बीईओ पडरौना बनाया गया।इस दौरान एक दिन की बीएसए भैरवी मिश्रा ने जन सुनवाई के दौरान एक अनुदेशक द्वारा प्रश्न किए जाने पर कि हमारा विद्यालय दूर है के दौरान कहा कि अगर विद्यालय दूर है तो वहीं क्वार्टर लेकर रहे और विद्यालय का कार्य करें। इसी क्रम में एक विद्यालय में एक शिक्षिका के समय से विद्यालय नहीं आने की शिकायत पर एक दिन की बीएसए ने कहा कि जांच करके कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कई मामले आए जिसको भैरवी मिश्रा ने बड़ी निपुणता से सुलझाया। इसमें इनका साथ बीईओ बनी पडरौना अमृता गुप्ता ने भी दिया। इस दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर भैरवी मिश्रा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में एक दिन का बीएसए बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। और आगे चलकर मैं प्रशासनिक सेवा में जाऊंगी और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करुंगी। इस दौरान बीएसए कुशीनगर राम जियावन मौर्य, बीईओ पडरौना व अपर्णा यादव गणित की शिक्षिका कस्तूरबा गांधी विद्यालय खिरकिया सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों बच्चियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment