(कुशीनगर) मंडलायुक्त व डीआईजी गोरखपुर ने कसया क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लोगों से त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने का किया अपील
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा द्वारा जनपद के कसया थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ पैदल गश्त, भ्रमण किया। साथ ही मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत महिलाओं, बालिकाओं को जागरुक किया गया।शनिवार को मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने जनपद में नवरात्रि त्यौहार को सकुशल, शान्तिपूर्ण वातावरण व निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने, जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ मय पुलिस फोर्स थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत शहीद चौराहा कस्बा कसया में पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान आम जन, व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया गया कि जनपद में पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही मिशन शक्ति अभियान फेज -5.0 के तहत महिलाओं, बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो जैसे महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न सहायता नंबरों का प्रचार-प्रसार कर पंपलेट वितरित किया गया। गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...