(कुशीनगर) मंडलायुक्त व डीआईजी ने डीएम, एसपी के साथ मिशन शक्ति 5.0 के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी बैठक कर ली जानकारी

  • 27-Sep-25 12:00 AM

---- जिलाधिकारी कुशीनगर ने उक्त कार्यक्रम से संबंधित जनपद में चल रहे गतिविधियों से कराया अवगत।कुशीनगर, 27 सितंबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के अंतर्गत जनपद स्तर पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं डीआईजी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त कार्यक्रम से संबंधित जनपद में चल रहे गतिविधियों की समीक्षा की।मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि मिशन शक्ति अंतर्गत जिस विभाग द्वारा जो भी कार्यवाही की जा रही है। उसे सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाय। धरातल पर इस योजना के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है परंतु आमजन को भी मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि महिला कल्याण से संबंधित जो भी कार्यवाही हो उसे जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए पोर्टल पर भी अपडेट किया जाय। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि छेडख़ानी संबंधित मामलों को सभी थानों में दिखावा लिए जाएं। यदि कोई मामला है तो उसपर कड़ी कार्यवाही किया जाए। उन्होंने अभियोजन के सहयोग से पास्को एक्ट के तहत चिन्हित अपराधियों को सजा दिलाए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित को त्यौहार के दृष्टिगत एक्टिव मोड में रहते हुए जागरूक रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई मंदिर, मस्जिद का मामला संज्ञान में आता है तो डीएम, एसपी को संज्ञान में लाकर ही किसी प्रकार की कार्यवाही करें। डीआईजी डा0 एस चन्नप्पा ने कहा कि नवरात्रि में हजारों की संख्या में मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसमें महिलाओं का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे मार्गों को एक बार अवश्य देख ले। मूर्ति विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण समय रहते कर लिए जाने एवं व्यवस्थाओं की जानकारी सहित अन्य कोई मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारण करा लिया जाय। सभी थानों द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम पर जोर देते हुए गाइड लाइन के अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने का भी निर्देश सभी संबंधित को दिया गया। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 अंतर्गत कार्ययोजना के अनुसार सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी कार्यवाहियां की जा रही है। प्रभारी मंत्री द्वारा बाइक रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात प्रत्येक दिन कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं विभिन्न कार्यक्रमों को कंपाइल करते हुए पोर्टल पर अपडेट भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी कराए जा रहे है। बाल विवाह हेतु जागरूकता, रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से कराए जाय। इसी तरह हक की बात, ग्राम न्यायालय, बाल श्रम मिशन कार्यक्रम, स्वा0 केंद्रों के माध्यम से अन्य प्लान भी कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन छोटे बड़े कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उक्त मिशन का सफलता पूर्ण सभी कार्यक्रम संपन्न करा लिए जाएंगे।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा सभी थानों में महिला संबंधित अलग टेबल लगाए गए है। तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार पंपलेट के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर पर सक्सेज स्टोरी के संबंध में सभी महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ भी की गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक विनेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त सीओ सहित मिशन शक्ति के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment