(कुशीनगर) माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने वाले रामेश्वर पर मुकदमा दर्ज

  • 04-Oct-24 12:00 AM

----- भाजपा नेता के तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज।कुशीनगर, 4 अक्टूबर (आरएनएस)। सोशल मीडिया पर जगत जननी माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्ट को शेयर करने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा के खिलाफ पडरौना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा नेता सूर्य प्रकाश उर्फ चिन्टू शुक्ला के तहरीर पर की है। बतादे कि सोशल मीडिया मंच फैसबुक पर विकास मौर्या नामक व्यक्ति ने नवरात्र के पावन पर्व पर माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट किया है। जिसे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष व नारह छपरा निवासी रामेश्वर कुशवाहा द्वारा हिन्दू समाज को आहत पहुचाने की गरज से शेयर किया गया है। इसको लेकर हिन्दू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसी कडी में भाजपा नेता सूर्य प्रकाश उर्फ चिन्टू शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को रामेश्वर कुशवाहा के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने अपने तहरीर मे कहा है कि हिन्दू जनमानस के धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से रामेश्वर कुशवाहा ने माँ दुर्गा पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को शेयर किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामेश्वर कुशवाहा के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 (ए), भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 299 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। यहा बताना जरूरी है कि माँ जगत जननी माँ दुर्गा पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिन्दू समाज खासे नाराज है। यही वजह है कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आक्रोशित हिन्दू जनमानस रामेश्वर कुशवाहा के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहे है। इसी कडी मे भाजपा नेता सुशील शर्मा ने भी पडरौना कोतवाली पुलिस के तहरीर देकर रामेश्वर कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment