(कुशीनगर) मिशन शक्ति के तहत आकांक्षा दुबे बनीं एक दिन की जिला विद्यालय निरीक्षक

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना की छात्रा आकांक्षा दुबे ने एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, डी.आई.ओ.एस. का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आए आगंतुकों के कार्यों का निष्पादन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मान्यता हेतु प्राप्त आवेदन का निरीक्षण करते हुए आकांक्षा दुबे ने बोर्ड के मानक के साथ बच्चे और बच्चियों के लिए विद्यालय में आवश्यक आवश्यकताओं को भी पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। आकांक्षा दुबे के इस सराहनीय प्रयास पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्त ने शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह पहल छात्राओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर पुरंदर यादव, ज्ञान पाठक, शैलेश मिश्र, सुजीत पटेल, ब्रजेश चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment