(कुशीनगर) मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज- 05 सेवा पखवाड़ा के तहत स्कूली बच्चियों को किया गया जागरूक

  • 25-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जनपद के पडरौना नगर स्थित जेडीएस पब्लिक स्कूल में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोशल मीडिया कैंपन कार्यक्रम हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की टीम द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं को लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉप आउट, बाल विवाह लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुए बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श सेफ टच एवं अनसेफ टच के संबंध में जागरुक करते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 1090 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीएमसी श्रीमती प्रतिमा एवं जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती शालिनी सक्सेना, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती अनुपम एवं एमटीएस प्रदीप एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज यादव सहित सभी सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment