क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कुशीनगर, 22 नवम्बर (आरएनएस)। जनपद के विशुनपुरा विकास खंड के परिसर में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग कुशीनगर के तत्त्वावधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 142 जोड़ों में 22 मुस्लिम जोड़ों में वर- वधु सम्मिलित हुए।आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कुशीनगर के साँसद विजय कुमार दूबे व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा के साथ विवाह कार्यक्रम की शुरुआत गणेश द्वीपोत्सव कर किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हिन्दुओं के 120 जोड़ों को मुख्य आचाय्र्य शशांक पाण्डेय व उनके सहयोगी आचार्य रहे सर्वेश्वर त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ अग्निदेव के सात फेरों के साथ विवाह को सम्पन्न कराया तो वहीं 22 मुस्लिम जोड़ों को भी हाफिज बशीर अहमद ने निकाह का कलमा पढ़ा सम्पन्न कराया। वैवाहिक बन्धनों में बंधे सभी जोड़ों को उनकी घर गृहस्थी के सामानों व उपहारों के अलावे 35--35 हजार रुपये नकद कन्याओं के बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग कुशीनगर द्वारा सीधे आहरित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि साँसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि ऐसे पुनीत आयोजनों में उपस्थित होकर एक साथ अनेकों वर वधुओं को दाम्पत्य जीवन की प्रवेशिका का साक्षी बनना हम सभी के लिये परम् सौभाग्य की बात है। इसी क्रम में साँसद श्री दूबे के साथ सदर विधायक मनीष जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने वर वधुओं को अपना आशिर्वाद प्रदान किया । अतिथियों का स्वागत ब्लॉक प्रमुख ने बुकें प्रदान कर किया। समारोह का संचालन मनञ्जय तिवारी ने किया। मंचासीन अतिथियों में साँसद कुशीनगर व विधायक पडरौना एवं ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा के अलावे जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार, बाबू शास्त्री सिंह तहसीलदार पडरौना पूर्णिमा सिंह , बीडीओ विशुनपुरा, पडरौना सहित कसया ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies