(कुशीनगर) मुसहर महिलाओं को सिखाया गया मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का गुर

  • 12-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के खड्डा विकास खंड के ग्राम पंचायत हनुमानगंज में मुसहर समुदाय के महिलाओं को मल्टीपल एक्शन रिसर्च ग्रुप संस्था द्वारा समता वोलेंटियर्स के लिए नि: शुल्क दस दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण शिविर चला कर अगरबत्ती एवम मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुसहर विकास मंच अध्यक्ष रजली गीता देवी रही। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग इस व्यवसाय को कर के अपने आर्थिक स्थिति को दूर कर सकती हैं। सरकार की योजना है कि हर महिला अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार का आर्थिक उन्नत करें। इसी क्रम में आप लोगों को यह प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण पाने के बाद आप लोग अपना व्यवसाय करके अधिक से अधिक लाभ कमा कर घर परिवार का आर्थिक उन्नत करें। प्रशिक्षक अनुराधा प्रजापति के द्वारा महिलाओं को वित्तिय साक्षरता के बारे में बताया गया कि आप सभी लोग अपना पैसा बैंक में रखे और ज्यादा से ज्यादा बचत करें। साथ में डिजिटल बैंकिंग साइबर क्राइम ,साइबर सुरक्षा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, जन धन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। अविनाश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आप लोग अगर अगरबत्ती और मोमबत्ती का व्यवसाय शुरू करें ट्रैनिंग में जितना भी सामना बना है, आपको दे दिया जाएगा। उसके बाद आप उसको बेच के फिर से मैटेरियल खरीद कर आप अपना व्यवसाय आगे बढा सकती हैं।सभी महिलाओं ने काम शुरू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कबूतरी देवी, शम्भा, बालकेशी देवी, तारा देवी, इन्द्रमती, रेशिमिव देवी, दूर्गावती, सरिता देवी, सुनीता देवी, सुखली देवी, नैना देवी, रम्भा देवी, सुमित्रा देवी, गीता, सोनमती, शोभा, रिंकू आदि महिलाएं उपस्थित रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment