(कुशीनगर) युवा संवाद में चयनित सारा खान को किया गया सम्मानित

  • 04-Apr-25 12:00 AM

---- लखनऊ विधान सभा में युवा संवाद कर लौटी सारा खान।कुशीनगर, 4 अप्रैल (आरएनएस)। जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के सोहसा पट्टी गौसी स्थित अंजुम बालिका इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की सारा खान को युवा संवाद लखनऊ विधान सभा में शामिल होकर घर लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा नेता व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व मण्डल अध्यक्ष राजेश राव और ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय व भाजपा नेता पवन कुमार दूबे ने कहा कि हमारे बीच की बेटी सारा खान ने युवा संवाद में शामिल होकर इस विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही क्षेत्र और परिवार का मान बढ़ाया है। युवाओं को इस बेटी से सीख लेने की जरूरत है। सारा खान ने पूरे क्षेत्र की ही नहीं कुशीनगर जिले का नाम रौशन किया है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रही है। प्रधानमंत्री ने नारा दिया है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को साकार कर रही है। इस दौरान युवा संवाद में शामिल सारा खान ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक दीनानाथ सिंह और संचालन शिक्षक अमिताभ त्रिपाठी ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष शमसाद खान ने आये सभी अतिथियों को श्रेष्ठ जनो को आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पवन दूबे ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय पिंटू तिवारी इशरत जहां कुंअर मद्धेशिया आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment