(कुशीनगर) यूपीएसआरएलएम के अंतर्गत एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला हुआ संपन्न

  • 08-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान आजीविका मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु बैंकिंग सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया गया। साथ ही शाखा प्रबंधकों को भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन एवं नीतियों की जानकारी दी गई तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने एवं जनसहभागिता पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पियूष, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, एनआरपी, जिला मिशन प्रबंधन इकाई के सदस्य तथा जनपद के समस्त बैंकों के रीजनल मैनेजर, जिला समन्वयक, लीड बैंक मैनेजर एवं शाखा प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment