(कुशीनगर) रविवार को भी खुले रहेंगे जनपद के समस्त उप निबंधक कार्यालय
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। सहायक महानिरीक्षक निबंधन कुशीनगर बी0एस0 वर्मा ने बताया कि माह सितंबर में नवरात्र पर्व का समय होने के कारण अधिक मात्र में विलेखों के पंजीकरण होने की संभावना है। जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यालय में विलेख पंजीकरण कराने के लिए उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार अवकाश के दिन जनपद के समस्त उपनिबंधक कार्यालय खुले रहेंगे तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति विलेखों के पंजीकरण का कार्य करेंगे। उन्होंने उप निबंधक पडरौना सदर, हाटा, कसया, तमकुहीराज, कप्तानगंज एवं खड्डा को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बंधित को समयान्तर्गत सूचित करते हुए आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि 28 सितम्बर दिन रविवार को अवकाश के दिन भी आम जनमानस द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करा सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...