(कुशीनगर) रामानुज द्विवेदी को मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि

  • 12-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय हाटा में हिन्दी विषय के प्राध्यापक रामानुज द्विवेदी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त हुई है। यह उपाधि श्री द्विवेदी को उनके द्वारा विरचित पुस्तक "विहारीशतकम्" (नीलम टीका सहित) पर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड (मैजिक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी) फरीदाबाद हरियाणा द्वारा प्रदान की गयी है।उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी जनपद के ग्राम परासखांड़ रामपुर निवासी पं. श्रीकान्त द्विवेदी व श्रीमती ललिता द्विवेदी के पुत्र हैं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता पिता के पुण्य को देते हैं। उन्होंने सहयोग के लिए अपनी पत्नी नीलम द्विवेदी और भाई ब्रह्मानन्द द्विवेदी का आभार प्रकट किया है। श्री द्विवेदी को यह मानद उपाधि मिलने पर महाविद्यालय के प्रबन्धक अग्निवेश मणि, अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय, मंत्री गंगेश्वर पाण्डेय, डॉ. जयप्रकाश नारायण द्विवेदी, डॉ. सुधाकर त्रिपाठी, डॉ. रामसुबास पाण्डेय, डॉ. राजेश चतुर्वेदी, साहित्यिक संस्था सन्देश के अध्यक्ष त्रिलोकी त्रिपाठी चंचरीक", उपाध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल हमीद आरज़ूÓ, कवि एवं शिक्षक मोहन पाण्डेय भ्रमरÓ, गीतकार शैलेन्द्र असीमÓ, कवि मधुसूदन मिश्र मधुÓ, दोहा सम्राट कृष्णा श्रीवास्तव, सच्चिदानंद पाण्डेय, युवा गीतकार परमानन्द मिश्र परमÓ, सतीश चंद शुक्ल, डॉ. वशिष्ठ द्विवेदी, दिनेश भारद्वाज, डॉ. सन्दीप कुमार पाण्डेय सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment